

गाजीपुर। यातायात माह का बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुभारंभ किया गया। बाइक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका शुभारंभ एसपी ओमवीर सिंह ने फीता काट कर और हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक जागरूकता रैली को भी एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि यातायात के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय किसी भी तरह की कोताही न बरतें और पूरी तरह नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।


पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई जागरूकता बाइक रैली प्रतिनिधित्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने किया। यह बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलकर विकास भवन, सैनिक चौराहा, लंका और विशेश्वरगंज होते हुए सिटी इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान एआरटीओ सौम्या पांडे और क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार ने बच्चे एवं एनसीसी कैडेटों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी यातायात पुलिसकर्मी बालकृष्ण मौर्य, प्रमोद कुमार सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

