अक्षत पूजित कलश पहुंचा गाज़ीपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गाजीपुर। 5 नवंबर को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में हिंदू के घर-घर में पहुंचाने के लिए अक्षत पूजन कलश कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे गाजीपुर जनपद का कलश लेकर जिला सह मंत्री दिलीप 6 नवंबर को लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे। जहां पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजित कलश का स्वागत किया गया।

उसे लेकर मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में गाजीपुर सिटी स्टेशन से लंका मिश्रबाजार,लाल दरवाजा, प्रकाश टॉकीज,टाउन हॉल, चित्र नाथ,नखास, झंडा तार होते हुए अति प्राचीन बूढ़े महादेव मंदिर रूई मंडी ले जाया गया। जहां मंदिर के महन्त बाल ब्रह्मचारी परमपूजनीय भोला जी महाराज ने विधि विधान मंत्रोच्चार से पूजन किया। तत्पश्चात कलश को भगवान श्री कृष्णा, भोले शंकर एवं बजरंगबली के मंदिर में रखा गया।
उक्त अक्षत में सुविधा अनुसार अक्षत मिलाकर उसे प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर स्थित मंदिर में भेजा जाएगा तथा वहां से उसे प्रत्येक न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा में वितरित किया जाएगा। गांव सभा में अक्षत पहुंचने के बाद प्रत्येक हिंदू घरों में अक्षत को निमंत्रण के रूप में दिया जाएगा। सभी हिंदू परिवारों से यह आग्रह किया जाएगा की वह 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने-अपने घरों या गांव के मंदिरों में सीधा प्रसारण देखें तथा प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक घंटा तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी करें। 22 जनवरी 2024 को सायंकाल प्रत्येक हिन्दू परिवार अपने अपने घरों में कम से कम पांच दीपों को जलाकर दीपावली की तरह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अवश्य ही मनाए।स्वागत मे दिनेश जी काशी प्रान्त से, दीपक सह विभाग प्रचारक, विनोद जिला अध्यक्ष, विपिन जिला मंत्री, रविराज हिन्दू जिला सयोजक, विनीत सिंह जिला उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश पाण्डेय सह मंत्री, संदीप अग्रहरी नगर अध्यक्ष, रोहित नगर सयोजक, प्रदीप धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख, कृपाशंकर शासकीय अधिवक्ता,बलराम जी पुरोहित अर्चक आलोक आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.