एसपी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

गाजीपुर। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सुरक्षित यातायात के लिए उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी यातायात ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद एवं सीओ सिटी गौरव कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।

यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। क्योंकि यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इस मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद एवं सीओ सिटी गौरव कुमार को अंगवस्त्रम भेंट किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.