

गाजीपुर। शनिवार को सरजू पाण्डेय पार्क में जिला जेल में बंद कैदी स्व0 अमन कुमार द्वारा जेल प्रशासन से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर उसके न्याय व मजिस्ट्रेटी जांच की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने पांच घंटे का सामूहिक उपवास रखा उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार राजीव कुमार सिंह को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता डॉ शम्मी सिंह ने कहा कि स्व अमन कुमार के पिता खुरचन राम ने जेल प्रशासन पर यह आरोप लगाया है कि आये दिन मेरे बेटे से धन की मांग की जा रही थी जिसको नही देने पर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली। दिन में कोई बन्दी सरेआम आत्महत्या कर लिया और उसको बचाने के लिए कोई नही आया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि हम सभी कि मुख्यमंत्री से यही मांग है कि इस प्रकरण कि न्यायिक जांच हो और दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही हो। छात्र नेता अभिषेक राय ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों पर दण्डनात्मक कारवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करने को हम सभी बाध्य होंगे।


सामूहिक उपवास में बैठे डां शम्मी सिंह, मनीष चौधरी, शिवम उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, अनुज कुमार भारती, आकाश चौधरी, निलेश बिन्द, नितेश सिंह, निखिल राज भारती, विवेक भारती, विनोद कुशवाहा, सर्वजीत मौर्य इत्यादि मौजूद थे।