लापरवाही बरतने पर डीएम ने रोका वेतन

गाजीपुर।अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबंधित कार्याे की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त ई आर ओ , ए ई आर ओ0 की उपस्थित मेे संम्पन्न हुआ। बैठक मे उन्होने शेष चार विशेष अभियान की तिथियां 25 व 26 नवम्बर एवं 02 व 3 दिसम्बर 2023  की जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुसार कार्य सुनिश्चित करोने का निर्देश दिया । समीक्षा के दौरान ए0 ई0 आर0 ओ0/खण्ड शिक्षा अधिकारी जखनियां एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने एवं स्पष्टिकरण का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होने अब तक 27 अक्टूबर से अब तक समस्त विधान सभा क्षेत्रो में फार्म 6 फार्म 7 व फार्म 8 के प्राप्त फार्मो की जानकारी ली। उन्होने निर्देश देते हुए कम जेण्डर रेशियो वाले बूथो पर जागरूकता अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने कहा तथा नए मतदाताओ को जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 04 विशेष तिथियां निर्धारित है इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थनो पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाए। उन्होने कहा कि विशेष तिथिया जिसमें 25 नवम्बर 26 नवम्बर 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर 2023 को बी एल ओ अपने-अपने बूथो पर प्रात 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित होकर मतदाता सूची मे नये मतदाताओ के नाम जोड़वाने, संशोधित करवाने, का नियमानुसार कार्य सम्पन्न करायेगे। उन्होने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओ के लिए फार्म-6 एवं इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ के नाम जोड़ने हेतु फार्म-8 का उपयोग कराया जाएगा। उन्होने कहा किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते समय पूरी सावधानी बरती जाए, जिन मतदाताओ के नाम विलोपित किए जाने की कार्यवाही की जानी है। बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.