उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव होगें महायज्ञ के मुख्य अतिथि
गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क मे पुरानी पेंशन को लेकर अधिकार महायज्ञ 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होना सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव शामिल होंगे। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महासंघ/शिक्षक संगठनो द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा विगत कई माह से चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन चला रहा है जिसमे जिला स्तर पर मोटरसाइकिल जुलूस और महायज्ञ भी किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर सरकार अपनी बातो पर अड़ी रही तो 2024 मे इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहेगी। बालेन्द्र त्रिपाठी ने जनपद के समस्त/कर्मचारी को आपसी मतभेद भुलाकर इस महायज्ञ मे पहुंचने की अपील की।