वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में बाल दिवस खेल पखवारे का हुआ समापन

ग़ाज़ीपुर।वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० जवाहरलाल नेहरु के जयंती के अवसर पर बाल दिवस खेल पखवारे का भावरकोल विकास खंड के मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अवधेश पांडेय ने माँ सरस्वती और नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 5 तरह के खेल टाफी रेस, स्पून-मार्बल रेस,फ्लैट रेस, मेढक रेस , आटा रेस खेलो का आयोजन किया गया।


सभी प्रतिभागियों ने बेहद रूचि दिखाते हुए खेलों में प्रतिभाग किया। क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने बताया कि टॉफी रेस ब्वाय में जिशान प्रथम, शिवांश सिंह द्वितीय तथा आदर्श राय को तीसरा स्थान मिला जबकि गर्ल में भूमिका राय प्रथम, परी कुशवाहा द्वितीय, पायल पांडेय तीसरे स्थान पर रही। स्पून मार्वेल रेस ब्वायज में शिवम यादव प्रथम, सारिक सिद्दकी द्वितीय तथा आलोक कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही वही गर्ल में इधृति राय प्रथम, इशिका यादव द्वितीय तथा स्वाति पांडेय, अयात खातून संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। मेढक रेस में ब्वाय में इरफ़ान राइनी प्रथम, संजू यादव द्वितीय तथा रंजीत राय तृतीय स्थान पर रहे गर्ल में राजिया परवीन प्रथम, अलीना खान द्वितीय तथा राज नंदिनी यादव तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार आटा रेस में आदिल खान व दिव्या यादव को पहला, अभय निषाद व जीशान हाशमी को दूसरा तथा हिमांशु यादव व अब्बास अली को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सूर्य भान राय एडीओ पंचायत भावारकोल, पवन पांडेय व पिंटू सरोज ग्राम विकास अधिकारी तथा प्रबंधक अवधेश पांडेय ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ने किया। जबकि प्रधानाचार्य विनय राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यास्मीन, हिना, नितिन पांडेय, मंजू यादव , मरियम कुमारी, भगवंत यादव, प्रभाकर राय, मृत्युंजय यादव, धीरेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव, रामनाथ कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.