एमएलसी प्रतिनिधि ने दिया लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

गाजीपुर। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जमानिया ब्लॉक के रामपुरपट्टी सरनाम खा ग्राम सभा में गुरूवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक शामिल हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत खण्ड विकास अधिकारी जमानिया यशवंत कुमार राव ने किया। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी धनौती देवी, तारा, रीता, अनिता, ममता देवी, पूजा देवी ,रानी देवी, वीरेंद्र यादव,नविक्रमा, राजेश, दीनानाथ, अवधेश, मुलायम, रामविलास, रीता, विनोद श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, रविन्द्र यादव, राधेश्याम, सुमित्रा सहित अन्य को एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल जुड़ कर योजना के बारे में लोगों से जाना। इस अवसर पर DPRO अंशुल मौर्य, BDO यशवंत कुमार राव, ADO अमेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, ADO Ag दीपक, आंगनबाड़ी विभाग, हिमांशु सिंह, योगी हर्ष सिंह, प्रधान राम आधार यादव, BDC एवं बूथ अध्यक्ष अजय यादव, मण्डल अध्यक्ष अरविंद राय, प्रधान जीवपुर सुनील सिंह, प्रधान सैदाबाद संदीप सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.