सीवरेज पाइपलाइन के कार्य में अनियमितिता को लेकर 5 दिसंबर से शुरू होगा सत्याग्रह:-शम्मी सिंह

सीवरेज पाइपलाइन के कार्य में देरी और अनियमितिता को लेकर 5 दिसंबर से शुरू होगा सत्याग्रह- शम्मी सिंह

गाजीपुर। सीवरेज पाइप लाइन बिछाने में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता, गुणवत्ता की कमी तथा समय सीमा के अंदर कार्य को न करना, तथा जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ने को लेकर नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने शनिवार को कचहरी स्थित पत्रकार भवन में प्रेस वार्ता किया। इस दौरान विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि नगर में सीवर का कार्य कर रही कार्यदाही संस्था गुंडो की तरह व्यवहार कर रही है तथा उन्हें न तो सरकार का, न तो प्रशासन का, न ही आमजन का किसी का भय नहीं है। खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है।



उन्होंने कहा कि सीवर के कार्य में हो रही देरी के चलते पूरा शहर धूल के गुबार में बदल चुका है तथा लोग धूल के चलते सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं। सीवर की खुदाई के कारण जर्जर हुई सड़कों के चलते रोजाना दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सड़कों की बदहाली और अफसरो की उदासीनता से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। श्री सिंह ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आगामी 5 दिसंबर से शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। कहा कि जब तक सीवर की समस्या का समाधान नहीं होता है, लंका मैदान के गेट नंबर 4 के सामने आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.