बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा स्थित ग्राम रसूलपुर कंधवारा मार्ग जो की सरया के नाम से भी प्रसिद्ध है। आज अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग के पास बैसो नदी स्थित है। इस मार्ग पर पूर्व मे स्वर्गीय कैलाश यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक छोटी सी पुलिया का भी निर्माण किया गया है। जो अरखपुर, परवा, जंगीपुर, रसूलपुर, कंधवारा, बैदापुर चट्टी, भवरी व गाजीपुर घाट को जोड़ने का कार्य करता है। इस बदहाल मार्ग को लेकर बीते कई दशकों से वहां के निवासी दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं। मार्ग के रास्ते इस पुलिया पर प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ स्कूली वाहन व (एम्बुलेंस) की गाड़ियों का भी आगमन रहता है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार बन सकती है। इस सम्बंध में विश्वकर्मा बिग्रेड के जिलाध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा ने क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ रायफल क्लब पहुंचकर डीएम को संबोधित पत्रक उनके प्रतिनिधि को शनिवार को सौंपा। चंदन विश्वकर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री जहा गड्ढा मुक्ति की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा यह जान पाना भी मुश्किल है। मुख्यमंत्री के सारे गड्ढा मुक्ति के दावे हवा में है। कहा कि अगर इस सड़क का निर्माण जल्द ही नहीं कराया जाता है तो हम बाध्य होकर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों के साथ व्यापक धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पत्रक देने वाले मे अमित बिन्द, रवि यादव, मुकेश यादव, भरत शर्मा, अरविंद राम, अवध राम, दुक्कु बिन्द, रीता विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, अमित राम और सुरेश बिन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.