

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतन कुमार राम का चयन इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय निदेशक पद पर होने के कारण 13 दिसंबर को महाविद्यालय से कार्य मुक्त हो गए और 14 दिसंबर को इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा में अपनी जोइनिंग भी प्रस्तुत कर दी। डॉ संतन कुमार राम ने महाविद्यालय में लगभग 12 वर्षों तक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी। इनके संयोजकत्व मे महाविद्यालय में तीन राष्ट्रीय सेमिनार और एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित हुई। ‘जल- मानवता की अतृप्त प्यास’ विषय पर आपकी एक संपादित पुस्तक भी आई। यह डेढ़ दर्जन से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा वर्तमान में इनके अधीन चार शोध छात्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शोधरत है। इन्होंने भारत की नदी जोड़ो परियोजना विषय से संबंधित केन- बेतवा लिंक पर अपना मौलिक शोध कार्य किया, जो काफी चर्चा में रहा। महाविद्यालय के नैक, रूसा, परीक्षा विभाग, नई शिक्षा नीति, प्रसार व्याख्यान, कौशल विकास अन्य महत्वपूर्ण समितियो एवं गतिविधियों के माध्यम से महाविद्यालय जीवन के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया। शुक्रवार को डा संतन कुमार को विदा करते हुए प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में आपकी कमी सदैव महसूस होगी।

महाविद्यालय के प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, स्टाफ क्लब सचिव डॉ शिव कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ राजेश यादव, डॉ हरेंद्र यादव, कार्यालय सहायक राधेश्याम सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ संतन कुमार का माल्यार्पण एवं पुष्प कुछ भेंट करते हुए उनके नए दायित्व निर्वहन की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें विदा किया। डॉ राम ने समस्त महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए यहां बिताएं गए क्षणों को अपने जीवन का श्रेष्ठ समय बताया।
