माउंट लिट्रा स्कूल में करियर फेस्ट का हुआ आयोजन

माउंट लिट्रा स्कूल में करिअर फेस्ट का हुआ आयोजन

गाजीपुर। शनिवार को माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के लिए एक रोमांचक और यादगार दिन था। जब विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का समूह “ लिटरा गंतव्य 2023” के अनुसार करियर मेला में इकट्ठा हुआ। जी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार राय, रीजनल सेक्रेटरी शिक्षा विभाग यूपी सरकार, विशिष्ट अतिथि ज़ी लर्न लिमिटेड की क्लस्टर और स्कूल निदेशक, डॉ. निर्मला नीतू का स्वागत किया।

यह कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन समारोह से शुरू हुआ। जिसके बाद स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉ. विनोद कुमार राय ने संस्कृति और भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखने और बच्चों के प्राकृतिक प्रतिभा को खोजने और उसके अनुसार करियर चुनने पर ध्यान केंद्रित करने की बात की। डॉ. निर्मला नीतू ने लिटेरा गंतव्य और जी स्कूल की शिक्षा-विधि के बारे में बात की।

यह घटना विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों को एक साथ लाने के उद्देश्य के साथ की गई थी। इसमें गाजीपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को 21वीं सदी के करियर के संबंध में नवीनतम विकास, चुनौतियां और भविष्य के अद्यतनों का प्रशिक्षण दिया गया। इस घटना में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रमुख अतिथि और पैनेलिस्ट ने अपने ज्ञान, विशेषज्ञता और विचार प्रस्तुत किये।

निदेशक ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आज हमारे साथ भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभाशाली विश्वविद्यालय एवं संगठन मौजूद रहे और उनसे विभिन्न आकर्षक और जानकारीपूर्ण चर्चा हुई।
स्कूल में अलग-अलग क्षेत्रों में करियर संभावनाओं के विभिन्न पहलुओं का वर्णन करते हुए बातचीत, प्रस्तावनाएं और पैनल चर्चाएं हुईं। इस कार्यक्रम में आए लोग, उनके विचार और अनुभव का आदान प्रदान करने और एक-दूसरे से सीखने का एक मंच प्रदान किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.