एकमुश्त समाधान योजना को देखते हुए अवकाश के दिन भी खुलेंगे विद्युत विभाग के ऑफिस

एकमुश्त समाधान योजना को देखते हुए अवकाश के दिन भी खुलेंगे विद्युत विभाग के ऑफिस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है जिसमे इस ओटीएस को देखते हुए गाजीपुर के सभी चारो खंड, उपखंड एवं कैस काउंटर प्रतिदिन की भांति खुला रहेगा। अधिशाषी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना लागू है जिसमे 31 दिसंबर तक विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपभोक्ताओं की समाधान के लिए अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे, जिसमे सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ सभी विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जा सके। वही सभी कैशियर अपना अपना कैश काउंटर अनिवार्य रूप से खोलेंग। वही विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया की जिसका भी बिल बाकी है, वैसे उपभोक्ता अपना अपना ओटीएस के तहत 31 दिसंबर से पहले नजदीकी खंडों एवम उपखंडो में जाकर पंजीयन अवश्य करा ले एवं विद्युत चोरी में लगे राजस्व निर्धारण में 50% का छूट का लाभ लेते हुवे अपना फाइन अवश्य जमा कर दे, क्योंकि यह ओटीएस 31 दिसंबर तक ही लागू रहेगा। वही अगर 31 दिसंबर तक जो भी इसका लाभ नहीं लेगा तो 1 जनवरी से गहनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमे आरसी भेजी जाएगी। बकाया पर मुकदमा पंजीकृत कराकर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ऐसे उपभोक्ताओं की होगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.