
गाजीपुर। उ.प्र. शासन द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में शुक्रवार को ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले/प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पाद यथा जूट बैग, जूट वाल हैंगिंग, धूपबत्ती, अगरबत्ती, डिटर्जेंट, मशाला, सेनेटरी पैड, वर्मी कम्पोस्ट, चायपत्ती, रुई बत्ती, मोमबत्ती, श्रृंगार सामग्री, तोरण, टेडी वियर, अचार, वर्मी कम्पोस्ट एवं मशरूम आदिका स्टाल लगाया गया है। मेले में जनपद के सभी विकास खण्डों के कुल 18 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाया गया है। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। मेले/प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मेले/प्रदर्शनी का आयोजन 30 दिसम्बर 2023 तक रहेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्तस्वतः रोजगार एवं जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
