
निकाली गई शोभा यात्रा, शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
गाजीपुर। नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित हरिहर पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा वृंदावन के पंडित अशोक कृष्ण महाराज द्वारा 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक किया जायेगा। जिसका शुरुआत शुक्रवार को भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकालकर हुआ। यात्रा कार्यक्रम स्थल हरिहर पैलेस से निकलकर सिकंदरपुर गंगा घाट पर पहुंचा। जहां से कलस में गंगाजल भर महिलाएं और पुरुष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।

कलश यात्रा के उपरांत पंडित अशोक कृष्ण जी महाराज ने भागवत महात्मय कथा का पाठ किया। कलश यात्रा में रीता सिंह, नीतू सिंह, रेखा राय, चिंता सिंह, सभासद मीनू कुशवाहा, शकुंतला पांडेय, शकुंतला श्रीवास्तव, सरोज पांडेय, जयदीप पांडेय, संजय यादव, गर्वजीत सिंह, नवजीत सिंह, हर्ष जीत सिंह, अजय कुशवाहा, गिरजा शंकर राय, विजय, विपिन, डिंपल यादव और राणा सिंह सहित दर्जनों लोग सम्मलित शामिल रहे।