

गाजीपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा PG कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोका गया। उन्हें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा हेलमेट दिया गया। उन्होंने कहा कि हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए वाहन स्वामियों को कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर यानेंद्र, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एके मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे, यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी और महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


