सैकड़ों वृद्धजनों और जरूरतमंदों को मिला कंबल, खिल उठे चेहरे

गाजीपुर। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के समाजसेवी और स्वर्ण व्यवसाई जयप्रकाश अग्रहरि और अजय अग्रहरि ने रविवार को सैकड़ो गरीबों के बीच कंबल वितरित किया। समाजसेवी के हाथ से कंबल पाकर गरीब और बेसहारा लोगों के चेहरे खिल उठे। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में जरूरतमंद कंबल पाने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर करीब 500 बुजुर्ग वृद्ध, महिलाएं और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इस दौरान व्यवसाई एवं समाजसेवी विक्रम अग्रहरि और भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष दुष्यंत अग्रहरि ने भी सैकड़ो असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया।

दुष्यंत अग्रहरि ने कहा कि हम लोग हमेशा जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब और असहाय लोगों की परेशानी को देखते हुए समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है, क्योंकि इस ठंड में असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही मानवता का धर्म है। मौके पर उपस्थित वृद्धजनों को संबोधित करते हुए समाजसेवी विक्रम अग्रहरी ने कहा कि मानव जीवन में सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

इस बाबत कंबल पाने वाले बुजुर्ग ने कहा कि आज हर कोई अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति में दिन रात व्यस्त है। ऐसे में समाजसेवा के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करने वाले व्यक्ति धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कंपकपाती ठंड में सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए अग्रहरी परिवार की सराहना की। इस दौरान अजय अग्रहरी ने कहा कि ‘अपनी धरती एवं अपने लोगों की सामर्थ्यभर परवाह और मदद उनकी नियति में शामिल है। यह निश्चय और संकल्प है कि जितना हो सके, जब तक जीवन है, हमारा परिवार करता रहेगा। ईश्वर ने जितना हमारे परिवार को सौभाग्य दिया है, जिन कार्यों का हमें निमित्त बनाया है वह करते रहेंगे।
