शीतलहर और ठण्ड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह ने जनपवासियों से अपील किया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है। ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। उन्होेने बताया कि ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे। जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले। स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगो के सुन्न पड़ने, हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखें। उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें, किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस-112, राहत आयुक्त कार्यालय-1070 पर सम्पर्क करें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.