डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से की अपील

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  ट्रक,बस, यूनियन तथा ट्रांस्पोर्ट एवं पेट्रोल पम्प संचालको के हड़ताल समाप्त करने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिसमें समस्त संबंधित अधिकारी व पेट्रोल पम्प ट्रांसपोर्ट एवं संचालक उपस्थित रहे। उन्होने हिट एण्ड रन कानून के संबंध में वार्ता की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिवहन व्यवस्था को पूर्व के भाती सुचारू रूप चलते रहने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन) द्वारा भी सहयोग की अपील की गयी। पेट्रोल पम्प संचालकों से व्यवस्था में कमी न हो की अपेक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त लोग अपनी सहमती जताते हुए सहयोग करने का सहमती दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) तथा क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने समस्त पम्प मालिको को निर्देशित किया कि प्रत्येक पम्प पर पीने का पानी, शौचालय, वहा भरने वाली मशीन के साथ-साथ साफ-सफाई लगातार रखी जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील किया है कि पेट्रोल एवं डीजल पर्याप्त उपलब्धता है। जिससे किसी भी व्यक्ति को तेल कमी नही होगी। शान्ति पूर्वक पेट्रोल एवं डीजल ले।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.