युग बदला है, वातावरण बदला है, वायुमंडल बदला है:प्रान्त प्रचारक

गाजीपुर। श्रीराम जन्मभुमि व्यापक जनसम्पर्क अभियान के तहत काशी प्रान्त से आये प्रान्त प्रचारक रमेश ने नगर के मध्य अग्रसेन मैरेज हाल में गुरूवार के दिन में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि एक समय था जब अयोध्या से आई हुई राम ज्योति को हम छिप-छिप कर उसका भ्रमण करते थे ताकि कोई पुलिस वाला देख ना ले की जो पुलिस वाले देखते थे तो पडक़कर जेल में डाल दिया करते थे
इसका भी समय था कि जब हिंदू समाज का व्यक्ति आरती लेकर जाता था तो राम नाम सत्य का नारा भी नहीं लग सकता था
यहां तक की टीका तिलक लगाने वाले व्यक्ति को भी कुछ घंटे के लिए थाने व चौकी पर बैठा दिया जाता था। आज वातावरण बदला है वहीं पुलिस वहीं प्रशासन वहीं शासन आज स्वयं राम काज में लगे हैं-युग बदला है वातावरण बदला है वायुमंडल बदला है
आज संघ की जो ख्याति है वह किसी उपकार से नहीं अपने संघर्ष के बल पर आई है श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान का मंदिर किसी के उपकार से नहीं समाज के संघर्ष से वहां बन रही है। श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के समय समाज ने दिल खोलकर भगवान श्रीराम के कार्य में धन समर्पित किया काशी प्रांत का लक्ष्य 51 करोड़ था जिसकी अपेक्षा 72 करोड रुपए आये। कार्यकर्ता मे नया जोश उत्साह भरते हुए श्रीराम मंदिर के अक्षत निमंत्रण कार्यक्रम मे तन-मन से लगकर सभी हिन्दू घरो तक पहुंचाने का निर्देश दिया और आगामी 22 जनवरी को अपने आसपास के सभी मंदिरो मठो पर भजन किर्तन के साथ साथ दीप प्रज्जवलन कर दीपावली मनाने की अपील किया। बैठक में विभाग संघचालक सच्चिदानंद, जिला संघचालक जयप्रकाश, नगर संघचालक दीनदयाल, सह जिला संघचालक सुभाष, विभाग प्रचारक अजीत, सह विभाग प्रचारक दीपक, सह जिला कार्यवाह विपिन, जिला व्यवस्था प्रमुख देवशरण, अभियान के जिला संरक्षक विनोद अग्रवाल व जितेंद्र पांण्डेय, अभियान के नगर संरक्षक मंडल के सदस्य अजय अग्रवाल, विक्रम अग्रहरि, मनोज जायसवाल, श्रीप्रकाश, संजीव गुप्ता, जिला संयोजक विपिन श्रीवास्तव, नगर संयोजक अशोक राय, रविराज गुप्ता, दिनेश चन्द्र मुन्ना, सुधीर केसरी, राज बिहारी राय, नीलम चतुर्वेदी, सरोज कुशवाहा, किरण सिंह, ज्ञान प्रकाश, बृजकिशन आदि राम भक्त उपस्थित रहे।