जरूरतमंदो की मदद करके दिल को मिलता है सुकून:समाजसेवी संजय सिंह

जरूरतमंदो की मदद करके दिल को मिलता है सुकून:समाजसेवी संजय सिंह

गाजीपुर। शुक्रवार को इस कड़कड़ाती ठण्ड को देखते हुए समाजसेवी एवं पूर्व सभासद संजय सिंह ने अपने राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर 500
लोगों को कम्बल वितरण किया। जिसमें दिव्यांग, विधवा, महिलायें और वृद्धजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कम्बल वितरण से पहले दिव्यांग, विधवा, महिलायें सहित गरीब लोगों का समाजसेवी ने पेट भी भरने का काम किया। इस दौरान समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि कम्बल वितरण का कार्य हर वर्ष तण्ड के मौसम में किया जाता है।

साथ में यह भी प्रयास किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति जो इस लायक है। वह कम्बल पाने से वंचित न रह जाये। श्री सिंह ने यह भी कहा कि कम्बल पाकर किसी का दिन नही कटेगा पर इस ठण्ड से उसको कुछ राहत जरूर मिलेगी। कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने से हमे खुशी मिलती है। उससे मेरे दिल को बहुत सुकुन मिलता है। उन्होंने हर समाजसेवी से यही अपील किया कि आप भी अपने आस पास के दिव्यांग, विधवा महिलाओं और गरीब असहाय को ज्यादा नहीं तो एक ही सही उनके बीच ठण्ड में कम्बल जरूर पहुंचाये ताकि उनको इस ठण्ड में कुछ राहत मिल सके। इस कम्बल वितरण समारोह में मुख्य रूप से शैलेन्द्र सिंह, श्वेताभ सिंह, विनोद शर्मा, मोहित
श्रीवास्त, प्राशु राय, विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’, संजीव सिंह, मिंटू राय, अमीत राय, राजन आर्य, धर्मेन्द्र आर्य, संतोष चौधीर, मनोज सिंह, रामाकान्त द्विवेदी, लल्लन सिंह, विरेन्द्र सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवराम चौधरी, सुजीत कुमार, बिन्नी पाण्डेय, बिहारी
यादव, अशोक चौधरी सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.