दो दिवसीय भूख हड़ताल पर कर्मचारी

मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ दो दिवसीय भूख हड़ताल पर कर्मचारी

गाजीपुर। 10 जानवरी से 11 जनवरी 2024 तक बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन ने सभी जिलों में गाजीपुर के जिला सचिव के नियम विरुद्ध स्थानांतरण के मामले को लेकर दो दिवसीय भूख हड़ताल किया है। जिले के बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक एवं अधिकारियों का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नाना तरह की साजिश एवम षडयंत्र करके लखनऊ परिमंडल बीएसएनएल के अधिकारियों ने नियम विरुद्ध राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव का ट्रांसफर गाजीपुर से कानपुर कर दिया है । जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य ने गाजीपुर बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगभग डेढ़ दो वर्षों से वाराणसी एवं परिमंडल लखनऊ के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैं। बता दें कि जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य ने जब भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग को 17 मार्च 2023 एवं 17 अप्रैल 2023 को पत्र लिखा जिससे अधिकारी वर्ग नाराज हो गए और जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य के ऊपर दबाव बनाने लगे की बैठकर समझौता कर लो नहीं तो परेशान हो जाओगे। परंतु जब राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव ने समझौता करने से मना कर दिया तब परिमंडल कार्यालय लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक राजीव जोहरी ने साजिश एवं षड्यंत्र के तहत 26 अक्तूबर 2023 को राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव का स्थानांतरण नियम विरुद्ध आनन फानन में करके 31 अक्तूबर 2023 को सेवानिवृत हो गए। नियम विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ प्रथम मान्यता प्राप्त बीएसएनल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव ने कई बार धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह लखनऊ परिमंडल कार्यालय में किया। परंतु परिमंडल लखनऊ के अधिकारियों ने नहीं माना। तब जाकर आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला सचिव भूख हड़ताल पर हैं। जो कल तक चलेगी। मांगे पूरी न होने पर परिमंडल कार्यालय लखनऊ में 16 जनवरी 2024 से 18 जनवरी 2024 तक भूख हड़ताल की जाएगी। अगर तब भी मांग पूरी नहीं हुई (स्थानांतरण निरस्त) नहीं हुआ तो पूरे भारत में बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगी। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.