पूजित अक्षत के साथ घर घर वितरीत किया गया श्री राम मंदिर का फोटो

गाजीपुर। श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के अभियान में श्री राम भक्तों की टोली सुनील सिंह के नेतृत्व में बुधवार को रौजा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में घर घर जय श्री राम उदघोष के साथ पूजित अक्षत तथा भगवान श्री राम की नवनिर्मित मंदिर की फोटो वितरित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर सुनील सिंह ने कहा कि सैकड़ों वर्षों बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने नये घर में विराजमान हो रहे है। यह शुभ अवसर जन आंदोलन, संघर्ष और बलिदान के बाद संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के इस अभियान में अभिनव सिंह, सुधा सिंह, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, नितीश दुबे, रीता सिंह, पिंकी राय, पम्मी सिंह, अंजनी सिंह, प्रिंस सिंह एवं तमाम माताएं बहने उपस्थित रही।
