श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए भवानी नंदन यति को मिला निमंत्रण पत्र

श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे भवानी नंदन यति, मिला निमंत्रण पत्र

गाजीपुर। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हथियाराम मठ के महंत श्री श्री 1008 भवानी नंदन यति को अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के 100 सेवा प्रमुख दिनेश चंद पांडे, जिला मंत्री बिपीन श्रीवास्तव डब्बू और जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह ने हथियाराम मठ जाकर भवानी नंदन यति को अयोध्या धाम से आए निमंत्रण पत्र को समर्पित किया। सभी ने आग्रह किया कि वह इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का कष्ट करें। जिसके बाद महंत जी ने सभी का स्वागत किया तथा अंग वस्त्रम देकर सभी पदाधिकारियो को सम्मानित करते हुए असश्वासन दिया कि वह अवश्य इस महान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्राण प्रतिष्ठा अभियान के संयोजक संतोष यादव उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.