ग़ाज़ीपुर।भीषण शीतलहर और ठंड का प्रकोप इन दिनों पूरे जनपद में देखते हुए जनपद में कक्षा 1 से 8 तक चलने वाले सभी विद्यालयों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगामी 20 जनवरी तक सभी परिषदीय विद्यालय के साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने आज एक आदेश जारी करते हुए मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषद मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त निजी विद्यालय एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों को 18 जनवरी से 20 जनवरी तक शैक्षिक कार्य को स्थगित रखने का आदेश दिया है। इस दौरान विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक शिक्षक अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का संपादन करते रहेंगे।