रामलीला कमेटी लाइव प्रसारण के साथ करेगा पूजन

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” में भी होगा पूजन और लाइव प्रसारण

साढ़े चार सौ साल के अति प्राचीन राम चबूतरे और राम सिंहासन पर 21 जनवरी को स्वच्छता अभियान और 22 जनवरी को होगा सुंदरकांड

गाजीपुर। अयोध्या धाम में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम मंदिर शुभारंभ के अवसर पर साढ़े चार सौ साल से अनवरत रामलीला मंचन करने वाली अतिप्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में सैकड़ों वर्ष पुराने राम चबूतरे और श्री राम सिंहासन के आसपास स्वच्छता अभियान चला कर उसे गंगा जल से धुलवाया जाएगा, फिर अयोध्या धाम से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर उद्घाटन पूजन समारोह का लाइव प्रसारण के साथ राम चबूतरे पर राम सिंहासन की साज सज्जा और पूजनोपरांत रामायण सुंदर काण्ड का पाठ दिन में किया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया है कि सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि देश व्यापी स्वच्छता अभियान और राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूजन समारोह में हम कमेटी सदस्यों का भी गिलहरी सहयोग रहेगा। आगामी 21 जनवरी को अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में अति प्राचीन राम चबूतरे और राम सिंहासन की साफ सफाई और गंगा जल से धुलाई के बाद अगले दिन 22 जनवरी को राम सिंहासन की साज सज्जा और पूजन के बाद सुंदर काण्ड का पाठ विद्वत ब्राह्मणों और कमेटी के सदस्यो की उपस्थिति में दिन में 11 बजे से 1 बजे तक होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि हरिशंकरी स्थित राम चबूतरे पर दिन भर एलईडी स्क्रीन द्वारा अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसे नागरिकों के देखने की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा की जाएगी। सांयकाल अति प्राचीन राम चबूतरे को दीपों से सजाया जाएगा और आतिशबाजी करके रामलला की प्राणप्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन समारोह को उत्सव की भांति मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर लंका मैदान स्थित गेट नंबर दो पर प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की भी साफ सफाई कर सजाया जाएगा। बच्चा तिवारी ने सभी नगरवासियों को प्रभु श्रीराम के इस बहुप्रतीक्षित महा आयोजन में सहभागिता करने की भी अपील किया है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.