नगर के विभिन्न मंदिरों में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

नगर के विभिन्न मंदिरों में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

जय श्री राम के नारों से राममय हुआ नगर का हर मंदिर

गाजीपुर। श्रीरामोत्सव को लेकर पूरा शहर राममय हो चुका है। हर चौक चौराहे पर सुंदरकांड, सामूहिक आरती और मंगलपाठ का आयोजन किया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां उत्साह व उमंग का माहौल है। वहीं नगर क्षेत्र के मिश्राबाजार स्थित शिव मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर और राम जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी मंदिरों की साफ-सफाई, पूजा पाठ के अलावा दीपोत्सव और भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कहीं सुंदरकांड तो कहीं शंख ध्वनि बजाई जा रही है। कार्यक्रमों को लेकर मिश्राबाजार स्थित सभी मंदिरों में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। सभी मंदिरों की साफ सफाई व प्रात: वंदन के बाद सुंदरकांड पाठ और मंगलपाठ के बाद सामूहिक आरती और भंडारे में समाज का हर तबका शामिल हुआ।

समाजसेवी विक्रम अग्रहरी उर्फ विक्की ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विक्रम अग्रहरी ने कहा कि हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि हम लोगों के जीते जी राम मंदिर बन पाएगा और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो पाएगी। राम वन गए तो अयोध्या में कोई खुश नहीं था। फिर सीता जी को रावण ले गया। इससे अयोध्या उदासीन हो गई, उसकी श्री चली गई थी। राम, सीता, लक्ष्मण जब लौटे, तब अयोध्यावासियों की प्रसन्नता लौटी। आज राम मंदिर बनने के साथ रामनगरी अपना पुराना गौरव हासिल कर चुकी है। नगर के मिश्रा बाजार के विभिन्न मंदिरों में पूजा, पाठ, भंडारे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद सोमेश मोहन राय, आनंद गुप्ता उर्फ फेकू, गोपाल चौरसिया, मुरारी गुप्ता, रामजी गुप्ता, राकेश रंजन, पंकज अग्रहरी, छोटू कुशवाहा, पंकज चौरसिया सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.