अयोध्या को राष्ट्रीय राजधानी घोषित करने की मांग

अयोध्या को राष्ट्रीय राजधानी घोषित करने की मांग

गाजीपुर। अयोध्या में श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्ण होने के पश्चात भाजपा सोशल मीडिया विभाग के क्षेत्रीय संयोजक और भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र के माध्यम से अयोध्या को राष्ट्रीय राजधानी घोषित करने की मांग की है। गाजीपुर जिलें के मरदह ब्लाक के घरिहा निवासी कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या भारत ही नहीं विश्व के आस्था का केंद्र बन चुका है। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात उसकी एक अलग पहचान स्थापित हो चुकी है। जिसें स्वयं भगवान विष्णु के निर्देशन में बसाया गया है। अयोध्या की गिनती देश के सबसे सात प्राचीन व पवित्र नगरी (सप्तपूरियो) में होती है। स्कंद पुराण में इसें ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेवों की पवित्र स्थली कहा जाता है। अथर्वेद में अयोध्या को स्वर्ग बताया गया है। इसलिए अयोध्या की महानता को देखते हुए इसे राष्ट्रीय राजधानी घोषित करने की मांग देश के प्रधानमंत्री से पत्र के माध्यम से की है।
उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र जो 22 जनवरी को मेल तथा डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया की प्रधानमंत्री इस आग्रह पर जरूर सकारात्मक विचार करेंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.