शाह फैज स्कूल के निदेशक ने दिलाई शपथ, किया अपील

गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक डॉ नदीम अदहमी के नेतृत्व में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निदेशक ने मतदान के महत्व को समझाया। इसके बाद शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को इसकी शपथ दिलाई। उन्होंने आम नागरिकों को मतदाता पंजीकरण करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया।