नमो नव मतदाता सम्मेलन को पीएम ने किया वर्चुअल संबोधित

नमो नव मतदाता सम्मेलन को पीएम ने किया वर्चुअल संबोधित

गाजीपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मतदाता दिवस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में जिले की सभी विधान सभाओं के 14 स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्चुवल सम्बोधित किया। सम्बोधन के दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि आजादी के लडाई में युवाओं की भूमिका 1947 मे महत्वपूर्ण थी। देश के नौजवानों को 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं और नव मतदाताओं पर देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सम्बोधन से उत्साहित नव मतदाताओं ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का स्वागत किया। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के व्याख्यान हाल में गुरूवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नव मतदाताओं से कहा कि देश की समृद्धि और विकास को आगे बढ़ाने के लिए नव मतदाता युवाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

यह मतदाता राजनीति से परे देश के समृद्धी और सम्मान को ध्यान में रखकर मतदान करता है। विशिष्ट अतिथि पुर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पहली बार मताधिकार के लिए तैयार युवाओं को देश के विकास की गति के निरंतरता हेतु आगामी चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वाह करना है।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा आनन्द मिश्र ने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन विगत दस वर्षों में हुआ है और इसका पुरा श्रेय युवाओं को है। कार्यक्रम को भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, विश्वप्रकाश अकेला ने भी सम्बोधित किया। संचालन अंकुर श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन नगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दुष्यंत अग्रहरि ने किया । मनोज सिंह, हर्षित सिंह,शुभम विश्वकर्मा, हर्षित सिंह, शशांक राय, अजय कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.