रोटरी क्लब गाजीपुर और इनरव्हील क्लब ने राष्ट्रगान के साथ संयुक्त रूप से किया ध्वजारोहण
75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ny सुहासिनी थिएटर प्रांगण में लहराया तिरंगा
रोटरी अध्यक्ष जिशान जिया और इनरव्हील अध्यक्ष विनीता सिंह ने तिरंगा फहरा कर बांटे लड्डू
रोटरी डायरेक्टर संजीव सिंह ने कहा आज हम आजादी का पचहत्तरवां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं

गाजीपुर। आज देश आजादी के अमृतकाल में 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। ऐसे में गाजीपुर रोटरी क्लब परिवार, इनरव्हील क्लब, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन और ny सुहासिनी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष जिशान जिया और इनरव्हील अध्यक्षा विनीता सिंह के साथ दर्जनों सदस्यों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया और उपस्थित लोगों में लड्डू वितरण किया। इस अवसर पर रोटरी डायरेक्टर संजीव सिंह ने सभी को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज रोटरी क्लब परिवार ने संयुक्त रूप से ny सुहासिनी कैंपस में 26 जनवरी का पर्व झंडारोहण कर राष्ट्रगान के साथ मनाया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोटेरियन सीपी चौबे, राजेश प्रसाद, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार, संजर नसीर, अजय सर्राफ, वरुण अग्रवाल, डॉ. जे एस राय, डॉ. यूसी राय, डॉ. राजेश, मंजू अग्रवाल, सुमन, रूबी, राज श्री, लव आदि के साथ दर्जनों सभ्रांत सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।