बजट से बढ़ेगा युवाओं का मनोबल: एमएलसी चंचल

गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने गुरुवार को केन्द्र सरकार के बजट पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस बजट में सरकार महिलाओं के समृद्धि, ग्रामीण इलाकों में आगामी 5 वर्षों में दो करोड़ और घर। हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही तीन रेल कॉरिडोर शुरू करने की योजना तथा 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदलने की व्यवस्था से देश का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट सामाजिक कल्याण और देश के विकास को समर्पित है। यह बजट राम राज्य की परिकल्पना को दर्शाता है। इसमें विकसित भारत का संकल्प और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य है। अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाए जाने का कदम क्रांतिकारी है। अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है।