नोटिस जारी कर करें कार्यवाही:डीएम

नोटिस जारी कर करें कार्यवाही:डीएम

गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 भारत निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित भ्रमण के सम्बन्ध में उपलब्ध करायी गयी पी0पी0टी की तैयारी हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपथिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुण्डा एक्ट वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाय, जिला बदर व्यक्तियों का स्थलीय सत्यापन किया जाय, शस्त्र लाइसेंस दुकानों का स्थलीय सत्यापन किया जाय एवं 107/16 की कार्यवाही की जाय। गॉवों में बैठक कर विवादित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकें उपर उचित कार्यवाही की जाय, बुथों का निरीक्षण कर रूट-चार्ट तैयार किया जाय, जोनवार सेक्टर के निर्धारण के बारे में जानकारी ली गयी, तथा वेबकास्टिंग हेतु बूथों का चिन्हीकरण करने का निर्देश दिया। बैठक मे समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.