चित्र वीथी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाए आकर्षक पोस्टर

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को संस्कृत विभाग की ओर से चित्र वीथी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संस्कृत विभाग की स्नातक छात्राओं ने गुरु वंदना, योग चक्र, कच्छप अवतार, समुद्र मंथन के चौदह रत्न, महेश्वर सूत्र, शंख, सुश्रुत, चरक, चाणक्य, कठोपनिषद, गीतोंपदेश, यक्ष युधिष्ठिर संवाद, रघुवंशम, ओमकार महत्व, नारी का महत्व आदि विषयों पर आकर्षक पोस्टर बनाएं तथा इन चित्रों के बारे में अपना प्रस्तुतिकरण दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने इस चित्र वीथी प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए छात्राओं से संवाद किया तथा उनकी संस्कृति एवं कला के प्रति रुचि की सराहना की। चित्र वीथी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ सारिका सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ इकलाख खान ने एक-एक चित्रों का अवलोकन करते हुए उसके संबंध में छात्राओं के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया। इस आधार पर बीए तृतीय वर्ष से अंकिता जायसवाल, आंचल कुमारी एवं राजनंदिनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बीए द्वितीय वर्ष से श्रेया मौर्य, गायत्री चौरसिया क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर तथा प्रीति राय एवं लक्ष्मी राय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। बीए प्रथम वर्ष से सलोनी गुप्ता, शचि मिश्रा एवं किरण कुशवाहा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही इस चित्र वीथी प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत विभाग की प्रभारी प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी ने किया तथा विभाग की शोध छात्र वंदना मौर्य ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ अकबरे आजम, डॉ अमित यादव, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार सहित आदि प्राध्यापक एवं स्नातक की सुधी छात्राएं उपस्थित रही।
