स्वच्छता कार्यों में लापरवाही को लेकर सीडीओ नाराज,दिया निर्देश

स्वक्षता कार्यों में लापरवाही को लेकर सीडीओ नाराज, दिया निर्देश

गाजीपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति गाजीपुर की बैठक मंगलवार की शाम मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में गत बैठक के निर्देशों के अनुपालन आख्या पर विचार किया गया। उक्त बैठक में पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं जैसे व्यक्तिगत शौचालय, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कराए जाने वाले कार्यों पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल, सामुदायिक शौचालय की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवशेष 23 पंचायत भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ओडीएफ अंतर्गत कुल 61 रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनकर तैयार हैं जहां पर शहरों की तर्ज पर कूड़ा उठान का कार्य एवं कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जाना है। किंतु उनमें से मात्र 14 केंद्र संचालित है जिस पर सीडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि सभी आरसी सेंटर को संचालित कराकर गांव को स्वच्छ बनाएं। उक्त के अतिरिक्त सीडीओ द्वारा समस्त ए0डी0ओ पंचायत को यह निर्देश दिया गया की पंचायत सचिवालय के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर उनमें प्रगति करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, समस्त ए0डी0ओ पंचायत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.