मियांवाकी पद्धति द्वारा वृक्षारोपण कराए:सीडीओ

मियांवाकी पद्धति द्वारा वृक्षारोपण कराए:सीडीओ

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बुधवार को जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन के पंडित दीनदयाल सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मियांवाकी पद्धति द्वारा वृक्षारोपण कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्ष 2024 में वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा कुल 4018100 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य को पूर्ण समयाअवधि में करा लिया जाय। संबंधित विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल का चयन कर शीघ्र उपलब्ध करा दे। प्रभागीय निदेशक विवेक यादव ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकासखंड में वन विभाग द्वारा स्थापित पौधशालाओं में लगभग कुल 60 लाख पौधा जिसमें फलदार, औषधि, इमरती आदि पौधे तैयार किया जा रहा हैं। इस बैठक में संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गंगा समिति की समीक्षा के उपरान्त बताया गया कि शहरो का गंदा पानी व कचड़ा सीधे गंगा में जाता है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका परिषद सदर को निर्देशित किया कि गंगा नदी में जो नाले का पानी जा रहा है उन सभी सभी नालो पर जाली लगाए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.