उप राज्यपाल और कुलपति ने दिया छात्र-छात्राओं को उपाधि और गोल्ड मेडल

उप राज्यपाल और कुलपति ने दिया छात्र-छात्राओं को उपाधि और गोल्ड मेडल


दीक्षांत समारोह में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां



गाजीपुर। (भांवरकोल) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए अनंत अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी भी प्रगति के इन अवसरों का लाभ उठाएंगे और समाज के ऐसे वर्ग जो  उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अब तक वंचित हैं, उन तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का काम भी करेंगे। यह बात रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खरडीहा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं, युवाओं तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिवर्तन के मुताबिक नौजवान बदलाव क्या चाहता है और उस बदलाव में उनके संकल्पों के मुताबिक व्यवस्था क्या जुटाई गई है इसका प्रयत्न विगत 10 वर्षों में तेज गति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया गया है।  मनोज सिन्हा ने कहा कि 13 फरवरी को बृज मंगल राय जिन्हें लोग आदर से मंत्री जी कहते थे उनकी पुण्यतिथि थी, उसमें आना चाहता था लेकिन कुछ कारणों बस उपस्थित नहीं हो सका। आज मंत्री जी के कर्मठ और संघर्षमय जीवन के वट वृक्ष समान इस महाविद्यालय में आकर मुझे उन्हें नमन करने का अवसर मिला है। यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा करता हूं कि मंत्री जी के निष्काम, कर्म सेवा और करुणा के मूल्यों को अपने जीवन में जरुर ढालेंगे और प्राप्त साध्य आप सबके जीवन का ध्येय बने। आप सभी इस विद्यालय से यही प्रेरणा लेकर जाएं। उनका आशीर्वाद विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा आप सभी को जरूर देगा ।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि कर्म के नियम को भ्रम में नहीं डाला जा सकता है। किसी भी राष्ट्र की प्राण शक्ति का सबसे बड़ा स्रोत उसका युवा वर्ग है। इनकी ऊर्जा से भविष्य के रास्ते निर्मित होते हैं, अगर एक रास्ता बंद होता है तो अनेक रास्ते युवा बना लेते हैं। राष्ट्रीय एकता, सर्वधर्म, समभाव, भाईचारा और साहस के साथ अपनी क्षमता अपने समर्थ और पुरुषार्थ से नए समाज की संरचना करते हैं। मनोज सिन्हा ने कहा कि आज इस महाविद्यालय की उपाधि लेकर कर्म क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी छात्रों से कहना चाहता हूं कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतवर्ष की सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों के भी आप ध्वजवाहक हैं इसका सदैव ध्यान रखिएगा। मैं मानता हूं युवा चेतना अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के लक्ष्यों के दिशा में काम करती है। आपके इरादे स्पष्ट होने चाहिए, आपके हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि आप ही समाज की नये भविष्य की दिशा तय करने वाले हैं।राष्ट्र का निर्माण आपको करना है सच है कि आज हम दुनिया की पांचवी आर्थिक ताकत बन गए हैं। दुनिया की अपेक्षा आज भारत से बढी है। आगे 24- 25 वर्षों में भारत विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी  पहचान बना सके यह केवल भारत के प्रधानमंत्री का स्वप्न नहीं बल्कि भारत के हर नागरिक का यह स्वप्न बन गया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कूलपति वंदना सिंह ने कहा कि हम आभारी हैं बृजमंगल राय जी का जिनमें शिक्षा को स्थापित करने के लिए दूरदर्शिता, क्षमता और दृढ़ता थी। हम उन्हें नमन करते हैं।  उपाधि वर्षों की कड़ी मेहनत और निष्ठा के परिणाम में सफलता का प्रतीक है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कुल 27 छात्र छात्राओं को उपाधि तथा छात्रों को गोल्ड मेडल मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल तथा  कुलपति वंदना सिंह ने दिया। तथा मानव मूल्य एव मानवाधिकार पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इससे पहले विद्यालय प्रबंधक शशिकांत राय, प्राचार्य कुंवर भानु प्रताप सिंह आदि के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रेमनारायण सिंह ने भी सम्बोधित किया। स्वागत उदबोधन प्राचार्य कुंवर भानु प्रताप सिंह ने दिया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलपति वंदना सिंह तथा संचालन प्रो चंद्रकांता राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत, पूर्व मंत्री विजय मिश्र, उपेन्द्र तिवारी, प्रबंधक शशिकान्त राय, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय, अवधेश राय, आनन्द राय मुन्ना, पियुष राय, विनोद राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, श्यामराज तिवारी,सशांक शेखर राय, सतीश राय, अनिल राय, राजेश मिश्रा, विजय शंकर राय, रामनरेश कुशवाहा, शोभनाथ यादव, रविन्द्र राय,जयकृष्ण राय , अभिनव सिंह छोटू,अविनाश सिंह, राघवेन्द्र पांडेय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.