डीएम-एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को सामूहिक रूप से तहसील सेवराई के दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया में 7 बूथ जिसमें 317 से 323 तक, कम्पोजिट विद्यालय बारा में 3 बूथ जिसमें 14, 15 एवं 16 बूथ, एवं कम्पोजिट विद्यालय सेवराई में 8 बूथ जिसमें 401 से 408 तक बूथो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कार्य में कोई अंश छुट न पाये इसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय। आने जाने वाली सड़क, टूटी फर्स  को ठीक कराने को कहा। उन्होने कहा कि बूथो पर जहा मतदान स्थल बनाये गये है वहां निर्वाचन आयोग की जो भी गाइड लाईन है उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये इसमे किसी प्रकार से लापरवाही न हो।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.