पीएम-सीएम के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग हुए लाभान्वित:सरिता 

गाजीपुर। कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद में कलेक्टेट सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चचल के प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक, जिला विकास अधिकारी, उप निदेकश कृषि, अधि अभि0 मण्डल विद्युत, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के साथ कृषकों की उपस्थित में सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना गया। इस योजना के अन्तर्गत जनपद को 1 अप्रैल, 2024 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है। जिसक्रम में जनपद के निजि नलकूपो पर 39435 उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देकर निजी नलकूपों के बिजली बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ किया है। अब किसी भी किसान को कोई विद्युत बिल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के निजी नलकूप उपभोक्ता 39435 लाभान्वित इस योजना से लाभ प्राप्त हुए हैं जिसमें प्रति माह विद्युत बिल 31.72 करोड रुपए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके लाभान्वित कराया जा रहा है। आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि इस योजना का प्रचार प्रसार कर जनपद के किसान भाइयों को लाभान्वित कराया जाए। उत्तर प्रदेश का किसान इंतजार कब से कर रहा था और आंदोलन भी करते थे। किसानों को जेल भी जाना पड़ता था। आज मुख्यमंत्री ने यह योजना लागू करके किसानों को लाभान्वित कराया है। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से आने वाले समय तक के लिए निजी नलकूपों का बिल माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी की सरकार देश में बनी है तो देश विश्व की पांचवी शक्ति बन चुका है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.