
गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत गुरूवार को रक्तदान जागरूकता अभियान से संबंधित एक रैली आमघाट कोयला घाट कलेक्टर घाट से होते हुए सुभाष नगर तक निकाली गई। रैली को प्राचार्य अनिता कुमारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने रक्तदान जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे…
“रक्तदान महादान
इससे बड़ा ना कोई दान”
“रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ”
“ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करें” आदि लगाए ।

साथ ही स्वयंसेवियों ने डोर टू डोर कैंपेन के तहत सुभाष नगर में लोगों को रक्तदान के महत्व एवं उसकी जरूरत को लेकर लोगों को जागरूक किया एवं अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। दोपहर 12 बजे से “युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में हिंदू पीजी कॉलेज जमानिया के प्रोफेसर अखिलेश शर्मा शास्त्री ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन डा गजनफर सईद ने किया।संगोष्ठी में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव , डॉ रामनाथ ,डॉ ओम शिवानी,डा राजेश एवं अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. हरेंद्र कुमार सहित सभी स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहे ।
