थाना दिवस पर एसपी ने सुनी फरियाद, दिया निर्देश

गाजीपुर। शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर एसपी ओमवीर सिंह द्वारा थाना खानपुर पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया गया। इसके बाद एसपी ने आगामी लोकसभा चुनावों में ड्यूटी के लिए आने वाले केंद्रीय बालों के रुकने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र स्थित रामजीत संस्थान महाविद्यालय तड़वा और श्री शिव यादव इंटर कॉलेज फरिदहा खानपुर का स्थलीय निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं को चेक किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।