तमंचा और चोरी के बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

तमंचा और चोरी के बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसमें से दो बाल अपचारी है। इनके पास से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने अपने पुलिस टीम के साथ सन्त रविदास गेट सनेहुआ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी ली गयी तो इन सभी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता नि0ग्राम चक आजम थाना नोनहरा उम्र 19 वर्ष, दूसरा बाल अपचारी निवासी ग्राम चावनपुर गनी थाना कासिमाबाद और तीसरा बाल अपचारी निवासी ग्राम कटया परजीपाह थाना कासिमाबाद शामिल हैं। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उक्त स्पेलेण्डर UP54N4526 फिरदौस पुत्र फक्करे आलम निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद की है, जिसे हम लोगों ने गांधी मेमोरियल मैदान के सामने से चोरी की थी। फिरदौस पुत्र फक्करे आलम के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे 7 मार्च 2024 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार किए गए अभिनव गुप्ता उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा शेष 2 बाल अपचारी को निगरानी मे लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला, कांस्टेबल राजेश कुमार, का. सुजीत प्रसाद, का. सनोज यादव और का. विमलेश कुमार शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.