
गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत आज सातवें दिन शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे गंगा गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान से संबंधित आमघाट से कलेक्टर घाट होते हुए ददरी घाट तक एक रैली निकाली गई । रैली को प्राचार्य अनिता कुमारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम शिवानी, डा रामनाथ केशरवानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने गंगा स्वच्छता जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे…
“गंगा को स्वच्छ बनाना है
गंदगी को हटाना है”
” गंगा तट पर वृक्ष ललगाए
गंगा का स्वच्छ बनाएं”
” घाट घाट चमकाएंगे
गंगा को स्वच्छ बनाएंगे”
आदि लगाए ।
सप्त दिवसीय समापन शिविर के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे एवं संजय कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने की।अतिथियों का स्वागत एवं सप्त दिवसीय कार्यक्रम आख्या वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रनिर्माण में योगदान करने हेतु मार्गदर्शन किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रेया मौर्य और उसकी टीम ने मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अर्चिता ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। बुशरा अली और टीम ने सोशल मीडिया के प्रभावों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि राम नगीना यादव ने समाज कल्याण से संचालित सामूहिक विवाह योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना वृद्धाश्रम एवं एटीएस विद्यालय के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि दिलीप पांडे एवं संजय कुमार सोनी ने अपने विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गजनफर सईद ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर राजेश कुमार यादव डॉ विकास सिंह डॉक्टर सर्वेश सिंह डॉक्टर हरेंद्र यादव डॉ संगीता मौर्य प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह एवं शिक्षिका मंजू आनंद, प्रीति सिंह,रीना आदि उपस्थित रहे।
