ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

हरिजन बस्ती में बूथ बनने से गांववाले नाराज, करेंगे बहिष्कार




गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान के सातवें चरण में वोटिंग होगी। लेकिन इससे पहले भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान गांव के लोग किसी पार्टी को वोट नहीं करना चाहते हैं। गांव का पूर्वी छोर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र को बंद कर हरिजन बस्ती में मतदान केंद्र बनाए जाने से नाराज लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं और विरोध जताया।
शेरपुर कलां गांव में पिछले लोक सभा के चुनाव में प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पर मतदान केन्द्र बनाया जाता था। किसी कारण से  इस बार चुनाव के दौरान बूथ को गांव के हरिजन बस्ती प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बूथ दूर होने के चलते बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को मतदान करने में दिक्कत होगी। ऐसी स्थिति में यहां बूथ बनाया जाना जनहित में नहीं है। ग्रामीण दिनेश चन्द्र राय, रमेश राय, पंडित नारायण उपध्याय, विजय शंकर राय, रविन्द्र नाथ राय, मेराज अन्सारी, नारायण राय, मोहन कुमार राय, उमेशचन्द्र राय, सर्वदेव यादव, मुख्तार अंसारी, रामजनम सिंह यादव, दीनानाथ यादव और रामनिवास मलाह ने बूथ संख्या -335, 336, 337 व 338, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर कला पूर्वी को विद्यालय भवन निष्प्रयोजित घोषित होने के कारण प्राथमिक पाठशाला हरिजन बस्ती पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। हरिजन बस्ती का विद्यालय सहन आबादी के बीच कम क्षेत्रफल में अवस्थित एवं दुर्गम मार्ग से युक्त हैं। उक्त परि‌स्थितियों में वृद्ध व्यक्ति एवं म‌हिलायें मतदेय स्थल तक नहीं पहुंच पायेंगे व मतदान करने से वंचित होंगे। अतः शहीद पार्क मिनी स्टेडियम हाल या सरकारी हास्पिटल, शेरपुर कलां में बूथ स्थानान्तरण करने की मांग की है।
इनसेट –
अब भी सामंजस्य स्थापित नही…
शेरपुर कलां गांव के उच्च जाति के सदस्यों और हरिजनों के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था। 27.04.1975 को गांव के हरिजन बस्ती में आगलगी की घटना भी हो चुकी है। जिसके कारण अब भी अब भी सामंजस्य स्थापित नही हो पाया है। हरिजन बस्ती के लोग भी चाहते हैं कि विद्यालय में मर्ज किए गए बूथों को यहां से अन्य स्थानों पर स्थानान्तरण कर दिया जाए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.