गीत और नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सावित्रीबाई फुले सभागार में गुरूवार को मतदाता जागरूकता, युवा महोत्सव एवं युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज युवा मतदाताओं को समर्पित और उनको उत्प्रेरित करने के लिए युवा महोत्सव एवं युवा सांसद का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी लोकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि राम नगीना यादव समाज कल्याण अधिकारी एवं संजय कुमार सोनी बाल एवं महिला विकास कल्याण अधिकारी रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अमित यादव एवं एनसीसी प्रभारी डॉ शशि कला ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने अतिथि का स्वागत करते हुए बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि न केवल हमें अपना वोट डालना है बल्कि अपने आसपास के लोग भी वोट डालने जाएं इसके लिए भी युवाओं को तैयार रहना है। कार्यक्रम के दौरान श्रेया मौर्य, दिव्या तिवारी, साधना यादव, श्रेया यादव, अंकिता, अंजलि आदि की टीम ने मतदाता जागरूकता गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतीक्षा एवं दिव्या तिवारी, लक्ष्मी राय की टीम ने  मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया। राकेश कुमार,कोशल कुमार, श्रेया, अंकिता, रागिनी आदि ने युवा संसद के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया। निर्वाचन साक्षरता क्लब (फ्यूचर वोटर) की प्रतिनिधि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता पर एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया।


स्वीप आइकॉन अरविंद कुमार शर्मा एवं डा संजय राय और उनकी टीम कार्यक्रम में मौजूद रही जिसमें बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन कर संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम जरूरी है। उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। मिस्टर गाजीपुर गौरव कुमार एवं मसल्स चौंपियन आशीष कुमार ने बॉडीबिल्डिंग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में भारत के मानचित्र पर छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। सहायक स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ हरिओम यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ शिवकुमार डॉ निरंजन कुमार, डॉ विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.