डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सयुक्त रूप से कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल में ई0बी0एम0 मशीन का विधानवार कैमरो की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना हाल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने संबंधित को आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जंगीपुर के मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराए जाने है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाए। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु  एवं पार्टी के सदस्य को बैठने हेतु बैरीकैटिंग लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन, अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी, मण्डी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.