



गाजीपुर।25 मई को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के सफलता हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने आज कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था से जुड़े लोगों की बैठक की।एक-एक विषय पर समीक्षा करते हुए रैली सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से पूरी क्षमता से लगने को कहा,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर पूरे देश में अत्यंत उत्साह है। गाजीपुर की जनता इस बार सारे रिकॉर्ड तोड कर इस रैली को ऐतिहासिक बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व की नजर भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर लगी हुई है और गाजीपुर के साथ उत्तर प्रदेश से हम सभी 80 सीटों पर विजय परचम लहराएंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया।
रैली प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, रैली सह प्रभारी विधायक राजीव गुंबर, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, भानु प्रताप सिंह,आर पी कुशवाहा,डा राजकुमार सिंह गौतम, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राजेश राजभर, कार्तिक गुप्ता, विनोद अग्रवाल, शशिपाल सिंह, सुधीर केशरी, नीतीश दूबे, अखिलेश सिंह, विजय सिंह,अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, गर्वजीत सिंह, आलोक तिवारी पंकज, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।