अपराध निरोधक समिति जनपद के मतदाताओं को ऐसे कर रहे जागरूकता

अपराध निरोधक समिति जनपद के मतदाताओं को ऐसे कर रहे जागरूकता

लोकतंत्र को मज़बूत और ठोस बनाने के लिए नई पीढ़ी को आना होगा आगे- अभिषेक सिंह

गाज़ीपुर। लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम पड़ाव पर है। जनपद में मतदान अंतिम यानी सातवें चरण में 01 मई को निर्धारित है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगभग एक माह से स्वीप कार्यक्रम, जागरूकता रैलियां, क्रिकेट प्रीमियर लीग के साथ-साथ ढेरों कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से मतदान जागरूकता के लिए प्रयास किया है। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था उ. प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ की गाज़ीपुर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कैंप कार्यालय में संपन्न गुरुवार को हुई। बैठक में जनपद में मताधिकार एवं मतदान को शत प्रतिशत कराने के उद्देश्य को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक लोग पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए होर्डिंग्स लगाने का निर्णय लिया गया जिसके उपरांत शहर के कई महत्वपूर्ण स्थान पर मतदान जागरूकता के लिए समिति के होर्डिंग को लगावाया गया। विदित हो कि अपराध निरोधक समिति पूरे प्रदेश में जागरूकता, लोगों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया करती है। बैठक में समिति के पदाधिकारी जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह, सह-सचिव सुनील गुप्ता, शेरशाह, विधि सलाहकार विनीत दूबे, मीडिया सलाहकार वसीम रज़ा, यशवंत नारायण राय, विनीत चौहान, मुकेश कुमार उपाध्याय, मदन मोहन सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, मो. मोईनुद्दीन, महेंद्र सिंह और अमर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.