हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना दिलदारनगर के ग्राम खजुरी मे 2 जून 2024 को प्रेम प्रंसग को लेकर चाकू से हमला करने पर मजरूब अब्बास खान पुत्र हसनैन खान निवासी खजुरी थाना दिलदारनगर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसमें सम्बन्धित अभियुक्त जुनैद खान पुत्र शाहनवाज खान निवासी खजुरी थाना दिलदारनगर को ग्राम खजुरी के ग्रामीणों द्वारा ईदगाह खजुरी से पकड़ कर थाना दिलदारनगर पर सोमवार की रात 20.30 बजे लाया गया। जिसे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्य़वाही थाना द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस शामिल रही।