मतगणना स्थल पर जाने वाले रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

मतगणना स्थल पर जाने वाले रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

केन्द्रीय बल के साथ अन्य पुलिस बल रहेगा मतगणना स्थल पर तैनात

गाजीपुर। चार जून को जंगीपुर मंडी में होने वाली मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से मंडी समिति जाने वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इसके लिए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा मंडी समिति के आसपास पुलिस व पीएसी के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। चार जून को आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है। मंडी समिति में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। मंडी समिति में मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंडी समिति जाने वाले मार्गों पर वाहनों के लिए पुलिस की ओर से रूट डायवर्ट किया जाएगा। हाईवे तेरा अरशदपुर जंगीपुर से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नहीं जाएगा। यादव मोड जंगीपुर से कोई भी वाहन नवीन मंडी की तरफ नहीं जाएगा। तारनपुर मोड जंगीपुर से कोई भी वाहन नवीन मंडी की तरफ नहीं जाएगा। देवकठिया पुल के नीचे जंगीपुर की तरफ से कोई भी वाहन मंडी की तरफ नहीं चलेगा। देवकठिया एफसीआई गोदाम जंगीपुर से कोई भी वाहन नवी मंडी तरफ नहीं चलेगा। बिलैचिया तिराहा कोतवाली से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नहीं जाएगा। अंधऊ चेक पोस्ट तिराहा कोतवाली से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नहीं जाएगा। यह रूट डावर्जन आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं रहेगा। मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी और एजेंट अधिकृत वाहन पास जिसके पास है उसके उपर यह रूट डायवर्जन नहीं लागू होगा। जंगीपुर के सभी लोग इस परिस्थिति में मोहम्मद पुर चौराहा से जंगीपुर की तरफ जाएंगे। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के दौरान सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.